सप्ताहांत में पारा पहुंच सकता है 40 डिग्री सेल्सियस पर

 पश्चिम बंगाल में राजनीतिक पारा तो लगातार चढ़ ही रहा है साथ ही मौसमी पारा भी नई ऊंचाई छूने को बेकरार है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि इस बार सप्ताहांत यानी शनिवार रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है जिसकी वजह से भीषण गर्मी का एहसास होगा। शनिवार को राज्य में पहले चरण का मतदान होना है और जंगलमहल क्षेत्रों के 30 विधानसभा इलाके में मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। उसके पहले मौसम विभाग ने जो बयान जारी किया है उसमें कहा है कि तापमान के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है जो शनिवार को भी 40 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम स्तर पर पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सप्ताहांत में न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 29 मार्च को सर्वाधिक 39-40 डिग्री पर पारा के पहुंचने की संभावना है। गौर हो कि साल के तीसरे महीने को लेकर मौसम वैज्ञानिक काफी परेशान हैं। उत्तर-पश्चिम से आने वाले जलीय वाष्पहीन शुष्क हवा के कारण दक्षिण बंगाल में उमस वाली गर्मी पड़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि जल्द बारिश नहीं हुई तो राज्य के लोगों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि अधिक दिनों तक ऐसी परिस्थिति बनी रही तो कोलकाता समेत पूरा दक्षिण बंगाल ‘हिट आईलैंड’ में परिवर्तित हो जाएगा। हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश होने की किसी भी संभावना से इंकार कर दिया है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *