सत्ता में आने पर तृणमूल सरकार शुरू करेगी न्यूनतम मासिक आय योजना

114

तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने जनसभा में उपस्थित विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए लोगों से विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त करने का आह्वान किया। गोसांईमंडी फूटबाल मैदान में आज तृणमूल की एक जनसभा में तृणमूल केदिनहाटा और सिताई विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उदयन गुहा, जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया, राजबंशी भाषा अकादमी के अध्यक्ष बंशी बदन बर्मन, तृणमूल नेता नूर आलम हुसैन, भावेशचंद्र बर्मन समेत पार्टी के  अन्य शीर्ष नेता उपस्थित थे। सभा को संभोधित करते हुए अभिषेक ने  भाजपा पर जमकर हमला। बोला। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की तृणमूल सरकार के पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों को लोगों के समक्ष रखा. अभिषक बनर्जी ने कहा राज्य सरकार ने द्वारे सरकार परियोजना के माध्यम से लोगों के घर घर सरकारी योजनाओं को पहुंचाया।  चुनाव के बाद सरकार घर घर राशन पहुचायेगी। इसके साथ ही  उन्होने कहा चुनाव  जीतने के बाद राज्य की तृणमूल सरकार लोगों को न्यूनतम मासिक आय सुनिश्चित करेगी। इस योजना के तहत बंगाल के एक करोड़ 60 लाख गृहणी को 500 रूपये देगी जबकि एससी व एसटी वर्ग के लोगों को मासिक बारह हजार रुपये दिए जायेंगे। भाजपा पर  कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा भाजपा नेता कोरोना महामारी काल में लोगों के पास नहीं थे , चुनाव नजदीक आते ही बंगाल में चारों ओर दिखने लगे। साथ ही उन्होंने कहा चुनाव  के बाद इन्हें खोजना मुश्किल होगा।  उन्होंने कहा विधानसभा  चुनाव के बाद 2024 में ही इन्हें दोबारा देखा जा सकेगा। लेकिन तृणमूल कॉग्रेस हमेशा आप लोगों के  साथ थी , है और रहेगी।