सड़क मरम्मति की मांग में प्रदर्शन , जोरदार आंदोलन की चेतावनी चुनाव से पहले राजनेता सड़क मरम्मति का आश्वासन देते है, चुनाव बाद नहीं रहता अता पता

103

इस्लामपुर , 03 जनवरी। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर ब्लॉक की गूंजरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत भाटिया मोड़ा इलाके के लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर रविवार को जम कर  प्रदर्शन किया।  इन लोगों ने बताया कि 11 वर्षों से इस्लामपुर के अलीगंज से बिहार आने जाने वाली यह  सड़क बदहाल है. सड़क की मरम्मत को लेकर प्रशासन व संबंधित विभाग पूरी तरह उदासीन बना बैठा है। लोगों ने बताया कि सड़क बदहाली के कारण यहाँ  अक्सर  छोटी बड़ी  दुर्घटनाएं घटती रहती है।  इन लोगों ने बताया कि अस्पताल ,स्कूल व सरकारी कार्यालय आने जाने के लिए इस सड़क का इस्तेमाल किया जाता है, पर बदहाली के कारण इस सड़क पर  यातायात करना काफी मुश्किल हो गया है। बरसात के समय सड़क की हालत और बदतर हो जाती है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि चुनाव से पहले राजनेता यहां आते हैं और सड़क बनाने का आश्वासन देते हैं पर चुनाव समाप्त होने के बाद उनका कोई अता-पता नहीं होता है। हर चुनाव से पहले राजनेताओं के यही हाल रहता है। स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत नहीं किए जाने पर जोरदार  आंदोलन की चेतावनी दी है।  इन  लोगों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण 2009 साल में हुआ था. तब से लेकर अब तक इसके एक बार में मरम्मत नहीं की गई.