श्री श्री अकाडमी में नवरात्रि के शुभ अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा डांडिया समारोह का आयोजन

श्री श्री अकैडमी स्कूल के बच्चों को द्वारा डांडिया प्रोग्राम का आयोजन

19 अक्टूबर, सिलीगुड़ी: हे शुभारंभ, हो शुभारंभ मंगल बेला आई, सपनों की दहलीज पर बज रही शहनाई की सुरीली तान व धुन’ जब कंठ से निकली तो डांडिया श्री श्री एकेडमी 2023 में शामिल शहरवासी झूम उठे। हर साल की तरह इस साल भी बुधवार को सिलीगुड़ी के डागापुर इलाके में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर नवरात्रि के मौके पर पूजा-अर्चना की गई। श्री श्री एकेडमी ने कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके अलावा इस दिन दैनिक उपयोग की बेकार पड़ी वस्तुओं से कई मनमोहक वस्तुएं बनाकर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। कुल मिलाकर इस दिन यह आयोजन खुशनुमा माहौल में हुआ। इस मौके पर एकेडमी निदेशक नरेश अग्रवाल प्रिंसिपल काजल मरवाहा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।देखते ही देखते श्री श्री एकेडमी का उत्सव हर एक कोना चहक उठा। म्यूजिकल ग्रुप के देवा श्री गणेशाय, देवा श्री गणेशाय की शानदार भक्तिमय प्रस्तुति से कार्यक्रम का रंगारंग आगाज हुआ। शहर के स्‍कूली बच्‍चों ने डांडिया डांस प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक डांडिया डांस की प्रस्‍तुति दी।स्कूलों को इसमें शामिल करना अच्छा कदम है। इस धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन से बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे।इस आयोजन ने बच्चों व अभिभावकों को खुश होने का मौका दिया है।विद्यार्थियों का मंच पर डांडिया की खूबसूरत प्रस्तृति को देखकर दर्शक ओहर स्टेप पर ताली बजाकर उनका उत्साहब‌र्द्धन करते रहे।।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *