शीतलकूची कांड सीआईडी के हवाले,मतदान के दिन सीआईएसएफ की फायरिंग में चार लोगों की हुई थी मौत

96

शीतलकूची फायरिंग मामले की जांच सीआईडी करेगी।  शुक्रवार को कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक देबाशीष धर ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।  उन्होंने कहा शीतलकूची फायरिंग मामले की जाँच सीआईडी को सौंप दी गयी है। उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दिन कूचबिहार जिले के माथाभांगा  के शीतलकूची  विधानसभा  के 5/126  बूथ के आमतली एमएसके केन्द्र में सीआईएसएफ की फायरिंग में चार लोग मारे गए थे। मृतकों की पहचान हमीदुल मिया, समीउल मिया, मोनिरुल मिया और नूर आलम के रूप में की गई। घटना को लेकर CISF की ओर से माथाभांगा थाने में  एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।बाद में सीआईएसएफ के खिलाफ भी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी।   आखिरकार शीतलकूची  कांड की जांच CID को सौंप दी गई। कूचबिहार  के पुलिस अधीक्षक देबाशीष धर ने कहा कि सीआईडी ने शुक्रवार  से जांच शुरू कर दी है।