शिक्षा संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर आदिवासी समाज के लोगों ने किया पथावरोध

आदिवासी समाज शिक्षण व संस्कृति संस्था के सदस्यों ने  बुधवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के करनदीघी ब्लॉक के बालिया मोड़ में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आदिवासी समाज के लोगों ने कहा सौताली भाषा की  अलचिकि लिपि में पठान पाठन शुरू करने  सौताली भाषा के शिक्षकों की निय्कित समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर आज उनलोगो  ने  सड़क अवरोध किया है।  सड़क अवरोध में संगठन के नेता  नन्द मुर्मू , श्याम मुर्मू समेत अन्य नेता व समर्थकों ने हिस्सा लिया। दूसरी ओर  सड़क अवरोध के  कारण चुनाव कार्यों का प्रशिक्षण लेने रायगंज समेत विभिन्न इलाके के सरकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण केंद्र पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर पथावरोध की खबर मिलते ही  कारन दिघी पंचायत समिति के उपाध्यक्ष स्यामुएल  मार्डी  घटनास्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझाने बुझाने में जुट गए।  बाद में पुलिस हस्तक्षेप से पथावरोध समाप्त हुआ।   

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *