शनिवार से देश भर के साथ साथ सिलीगुड़ी में भी दी जाएगी कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा

121

 पूरे देश के साथ साथ सिलीगुड़ी में भी  16 जनवरी  अर्थात शनिवार से कोरोना वैक्सीन देने का काम शुरू होगा।  सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। कोरोना वैक्सीन दिए जाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है।  शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रलय आचार्य ने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में  कोरोना वैक्सीन दिए जाने को लेकर चल रही अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना वैक्सीन दिए जाने  की तैयारियों के बारे में स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत की। बाद में संवादतटों से बीच में  स्वास्थ्य अधिकारी प्रलय आचार्य ने बताया कि कल से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल समेत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ,खोरीबाड़ी  पहाड़ पर दार्जीलिंग  व कर्सियांग में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने कहा इन प्रत्येक अस्पतालों में कल पहले चरण में 100 लोगों को कोरोना के टीके दिए जायेंगे।  उनकी  तालिका तैयार की जा चुकी है।  उन्हें एसएमएस व फोन कॉल के जरिये सूचित कर दिया जायेगा।