व्यापारी के अपहरण की योजना बनाते छह गिरफ्तार , आग्नेयास्त्र के साथ काफी मात्रा में कारतूस एंव कफ सिरप बरामद

111

गिरफ्तारियों में असम के एक और उत्तर प्रदेश के दो लोग शामिल 

कूचबिहार कोतवाली थाने की पुलिस ने ख़ुफ़िया जानकारी के  आधार पर  अभियान चलाकर दो आग्नेयास्त्र के  साथ  कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कूचबिहार के भरत कॉलोनी इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है गिरफ्तारियों में एक माघपाला निवासी बासुदेव सरकार इसी  इलाके में  किराए के एक मकान में रहता है। उसी के घर में कूचबिहार के दिनहाटा के रहनेवाले  दो लोग, असम के एक और उत्तर प्रदेश के दो लोग कल रात जमा हुए थे।  ख़ुफ़िया जानकारी मिलने पर आज तड़के सुबह कूचबिहार कोतवाली थाने की एक टास्क फोर्स ने  घर में छापेमारी कर  वहां मौजूद छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से आग्नेयास्त्र समेत  9 राउंड 7.6 एमएम कारतूस और 8 एमएम एक कारतूस  एवं 20 बोतल कफ सिरप  बरामद की गयी । कोचबिहार के पुलिस अधीक्षक देबाशीष धर ने आज  संवादाता सम्मेलन में कहा कि सभी आरोपी  कूचबिहार के एक जाने-माने व्यापारी के  अपहरण करने की योजना बना  रहे थे। पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों दबोचा।