वेतन वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर आशा कर्मियों ने खोला मोर्चा , डीएम को ज्ञापन

115

पश्चिमबंग आशा कर्मी यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। आशा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को जलपाईगुड़ी शहर के टाउन स्टेशन परिसर में एक रैली निकाली। रैली शहर के विभिन्न मार्गों के परिक्रमा करते हुए डीएम कार्यालय पहुंची।  यहां पहुंचने के बाद आशा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शासक से मुलाकार कर उन्हें अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। आशा कर्मियों की मुख्य मांगों में उन्हें सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों के स्वीकृति देने ,न्यूनतम मासिक वेतन 21000 रूपये करने ,सरकार द्वारा घोषित कोरोना  पीड़ित कांता आशा कर्मियों को  एक लाख रूपये प्रदान करने, साप्ताहिक छुट्टी देने ,पीएफ ,पेंशन व ग्रेचुटी की सुविधा प्रदान करने के साथ साथ उन्हें  सामाजिक सुरक्षा मुहैया करना शामिल है। इसके साथ ही यूनियन की ओर से सभी रिक्त पदों पर जल्द बहाली की मांग की गयी है। पश्चिमबंग आशा कर्मी यूनियन की जलपाईगुड़ी जिला कमेटी की ओर से बानी घोष ने बताया कि डीएम के साथ ही मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा।