चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जा चुका है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस -प्रशासन के साथ-साथ चुनाव आयोग की टीम एवं विभिन्न सुरक्षा एजेंसी शहरी क्षेत्र के अलावा सीमावर्ती इलाके में भी सुरक्षा कड़ी कर दी है। चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश सीमा से सटे जिले में बीएसएफ का जवानों ने निगरानी बढ़ा दी है। इसी कड़ी में सिलीगुड़ी शहर से सटे न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फुलबाड़ी के भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने एक व्यक्ति को पकड़ा। उसका नाम राम पोद्दार है। बीएसएफ ने उसे एनजेपी थाने की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी कूचबिहार का रहनेवाला है। वह बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से बांग्लादेश जाने का प्रयास कर रहा था ,तभी सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने उसे धर दबोचा। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार आरोपी भारतीय सीमा पार कर बंगलदेश सीमा में घुस चुका था लेकिन बांग्लादेश सीमा पर तैनात वहां की सेना को देखकर वापस भारतीय सीमा में घुसने लगा तभी बीएसएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया और उसे उसेएनजेपी थाने की पुलिस को सौंप दिया। शनिवार को उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया.