जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसी क्रम में सोमवार को यहां आयोजित एक सभा में पार्टी की विभिन्न स्तर पर पूर्णांग कमेटी का गठन किया गया। कांग्रेस के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष पिनाकी सेनगुप्ता ने बताया बैठक में ब्लाक स्तर से लेकर ग्राम पंचायत पर पर पूर्णांग कमेटी का गठन किया गया।उन्होंने कहा कि सोमवार को कामारपारा स्थित भवन में सभा का आयोजन किया गया था। सभा में वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के बाद कमिटी का गठन किया गया। इसके साथ ही जिले के 15 सांगठनिक ब्लॉक के अध्यक्ष के साथ आज विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि 8 मार्च को केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जलपाईगुड़ी में एक महारैली निकाली जाएगी।
विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने सांगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया तेज की
