पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियां चुनाव मैदान में उतर आई है। इधर वाम मोर्चा एवं कांग्रेस गठबंधन भी चुनाव प्रचार में पीछे नहीं रहना चाहते। गठबंधन की ओर से सिलीगुड़ी में सोमवार से संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार का आगाज किया गया। सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड के धर्मनगर, राजीव नगर, कुलीपाड़ा समेत विभिन्न इलाके में गठबंधन नेताओं ने चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार में वरिष्ठ सीपीएम नेता व सिलीगुड़ी के मौजूदा विधायक अशोक भट्टाचार्य , माटीगाड़ा – नक्सलबाड़ी के कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों के नेताओं ने जगह-जगह आम लोगों से मुलाकात कर उनसे बातें की। उनकीसमस्याएं सुनी। साथ ही उनके समक्ष अपना एजेंडा रखा। इस दौरना संवाददाताओं से बातचीत में अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल के लोग सत्ता परिवर्तन चाहते हैं। उन्होंने कहा इस बार वाममोर्चा व-कांग्रेस गठबंधन बहुत पहले से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। आगामी चुनाव में लोग वाम कांग्रेस गठबंधन को जिताएंगे। दूसरी ओर इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से ‘ खेला होबे ‘ की नारेबाजी को लेकर कांग्रेस नेता शंकर मालाकार ने तंज कस्ते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों के शासनकाल में तृणमूल कांग्रेस ने लोगों की भावनाओं के साथ खेला है। विकास के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया है, पर अब ऐसा नहीं होगा। साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में वाममोर्चा कांग्रेस गठबंधन की जीत होगी और वे लोग राज्य में सरकार बनाएंगे।