वामपंथी श्रमिक व शिक्षक संगठन ने केंद्रीय बजट को बताया जनविरोधी

123

केंद्र सरकार की ओर से एक फरवरी को संसद में पेश किए गए बजट को जनविरोधी करार देते हुए वामपंथी श्रमिक व शिक्षक संगठन के संयुक्त मंच के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। जलपाईगुड़ी में कल देर शाम संगठन के सस्दयों ने बजट को पूरी तरह जनविरोधी व बकवास  बताते हुए  इसके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। संगठन की ओर से जियाउल आलम , प्रसेनजित राय आदि ने केंद्रीय बजट को पूरी तरह से जनविरोधी बताया। उन्होंने कहा इस बजट से आम लोगों खास कर गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को नुक्सान होगा।  उन्हें बजट से निराशा हाथ लगी है।  इसके साथ ही इन नेताओं ने केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में लागु किए गए कृषि कानून रद्द किए जाने की मांग भी उठाई।