वर्दी पहन अनिल कपूर ने लांघी ‘मर्यादा’, वायुसेना की दो टूक- इस सीन को हटाएं

अनिल कपूर (anil kapoor) और अनुराग कश्यप (anurag kashyap) की नेटफ्लिक्स पर AK Vs AK रिलीज होने वाली है। इसमें अनुराग और अनिल के बीच काफी लड़ाई देखने को मिलेगी। सोशल मीडिया पर ये ट्विटर वॉर की तरह अब चर्चित हो रही हैं। इस AK Vs AK के बीच की अनबन को अब इस सीरीज को प्रमोशन हिस्सा बनाया जाने लगा है लेकिन इस सीरीज के बीच के एक सीन की वजह से आलोचना सहनी पड़ रही है।

आपको बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक प्रोजेक्ट आने वाला है जिसका नाम ‘AK vs AK’ है. हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें अनिल कपूर एक वायुसेना अधिकारी की वर्दी पहने हुए नज़र आ रहे हैं. सीन में अनिल कपूर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ हैं और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

अब वायुसेना ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए कहा है कि इस वीडियो में वायुसेना की वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है और भाषा भी सही नहीं है. ये देश से लिए वर्दी पहनने वाले जवानों का सही परिदृश्य नहीं है, ऐसे में इस सीन को हटाना चाहिए.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, जहां बॉलीवुड की किसी फिल्म या वेब शो में सेना के अधिकारी को वर्दी पहने कुछ गलत करते हुए दिखाया गया है. जिसको लेकर विवाद हुआ है. बीते दिनों एकता कपूर निर्मित एक वेब शो में सेना की वर्दी पहने कैरेक्टर के साथ कुछ गलत दिखाया गया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *