वनबंधु का धरना 78 दिन भी जारी

92

नौकरी में  प्राथमिकता देने , वेतन निर्धारित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर ‘वन बंधू’ का आंदोलन लगातार जारी है।  ये सभी  जलपाईगुड़ी अरण्य भवन के सामने पिछले 77 दिनों से धरने पर बैठे हैं।  उत्तर बंग वनबंधु नामक संगठन के अध्यक्ष अनंत राय ने बताया कि उनका आंदोलन लगातार जारी है।  इतने दिनों तक यहाँ धरने पर बैठने के बावजूद अब तक वन विभाग का कोई अधिकार उनसे मिलने नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि ठंड में जलपाईगुड़ी अरण्य भवन के सामने वे लोग धरना दे रहे हैं पर  उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।  न ही राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि यहाँ आया और न ही  वन विभाग का कोई अधिकारी यहां पहुंच कर उनकी सुध ली।  उन्होंने कहा मांगें पूरी नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।