सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एनजेपी थाने की पुलिस ने गुरुवार को कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से लागू आंशिक लॉक डाउन को लेकर शहर के गेट बाजार, अंबिकानगर बाजार समेत विभिन्न इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंगन करने वाले नौ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से लागू आंशिक लॉक डाउन के मद्देनजर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
लॉक डाउन : पुलिस ने चलाया अभियान , नौ हिरासत में
