सिलीगुड़ी शहर से सटे डाबग्राम फूलबाड़ी क्षेत्र में फूलबाड़ी बाईपास के पास कैनाल मोड़ इलाके में सोमवार देर रत कई दुकानों पर दुस्साहसिक चोरी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही कई दुकानों में चोरी का प्रयास किया गया। मंगलवार सुबह जब लोग अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा दुकान के पीछे लगे टीन कटा हुआ है। इसके साथ ही की दुकानों में सामानों की चोरी हुई है। इनमें विशाल सरकार की पान व स्टेशनरी की दूकान एवं चाय की एक दुकान शामिल हैं। इसके साथ ही एक सैलून और एक परित्यक्त दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गयी.
लॉकडाउन : कई दुकानों में चोरी से हड़कं
