लायंस मेट्रो द्वारा किया गया ई- वेस्ट को लेकर जागरूकता अभियान एवं संग्रह

109

सिलीगुड़ी, लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो द्वारा स्थानीय मानक चंद कुंबट डायलिसिस सेंटर में ई- वेस्ट को लेकर एक जागरूकता अभियान एवं इलेक्ट्रॉनिक कचरे का संग्रह कर लायंस डिस्ट्रिक्ट को सुपुर्द किया गया।
कार्यक्रम संयोजक लायन अशोक केजरीवाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि ई-कचरा से तात्पर्य उन सभी इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल उपकरणों (ईईई) तथा उनके पार्ट्स से है, जो उपभोगकर्ता द्वारा दोबारा इस्तेमाल में नहीं लाया जाता। ग्लोबल ई-वेस्ट मॉनिटर 2020 के अनुसार भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा ई-वेस्ट उत्पादक है। अतः इस इ वेस्ट का अभी से कोई इंतजाम नही किया गया तो पर्यावरण के लिए बहुत बड़ी चुनोती होगी।
सचिव लायन मंनोज अग्रवाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि 2019 तक भारत ई-कचरे के सबसे बड़े उत्पादकों में तीसरे स्थान पर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 के दौरान भारत द्वारा उत्पन्न कुल ई-कचरे का केवल 33 प्रतिशत एकत्र और संसाधित किया गया था। कुल मिलाकर, देश ने 2021-22 में 16.01 लाख टन ई-कचरा उत्पन्न किया। लायंस मेट्रो के सदस्यों ने जितना भी ई- कचरा एकत्रित किया उसे डिस्ट्रिक्ट 322 F के सुपुर्द किया गया ।
उपाध्यक्ष लायन संदीप मितृका ने लायन गीतेश टिबरेवाल, लायन राजेन्द्र गर्ग, लायन राजेश अग्रवाल, लायन सुनील अग्रवाल , लायन कैलाश अग्रवाल को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।