राहुल वोहरा आखिरी समय में ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे,पत्नी ने वीडियो शेयर कर लगाई न्याय की गुहार

142

अभिनेता और यूट्यूबर राहुल वोहरा का कोरोना की वजह से निधन की खबर सुनने के बाद हर शख्स दुखी हुआ, क्योंकि उन्होंने आखिरी समय में भी सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि अगर उन्हें इलाज मिल जाता तो वो बच जाते। अब उनका एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो उनकी वाइफ ज्योति ने शेयर किया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल में एडमिट राहुल की हालत काफी खराब है। वो अस्पताल की बदइंतजामी का हाल बयां कर रहे हैं। इस वीडियो को साझा कर ज्योति ने इंसाफ की गुहार लगाई है। 

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राहुल वोहरा आखिरी समय में ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे। बोलते-बोलते उनकी सांस भी फूल रही। वो कह रहे, “इसकी बहुत कीमत है आज के टाइम पे। बिना इसके मरीज छटपटा जाता है।” वो बताते हैं कि मशीन है, लेकिन उसमें ऑक्सीजन नहीं आ रहा है। वो कहते हैं- ‘कुछ नहीं आ रहा है इसमें। अटेंडेंट आई थी, मैंने उसको बोला, एक बॉटल होती है, उस बॉटल को फुल भर करके उसके फ्लो को बढ़ा रहे हैं। इसमें पानी आ जा रहा है। ये करके वो चले जाते हैं। फिर उनको आवाज लगाओ। आते ही नहीं। एक डेढ़ घंटे बाद आते है। तब तक खुद मैनेज करो। पानी छिड़को, इसको लगाओ। फिर पानी फिर जाएगा., फिर छिड़को, फिर इसको लगा। अगर किसी को बोल दो तो कहते हैं 1 मिनट में आ रहे, फिर आते ही नहीं। ये लगाकर क्या करूं मैं?’

इससे पहले भी 4 मई को एक्टर ने ट्वीट करके बताया था कि उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा है और उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। एक्टर ने लिखा था- 
”मैं कोविड पॉजिटिव हूं, लगभग 4 दिन से लेकिन कोई रिकवरी नहीं। 
क्या कोई ऐसा अस्पताल है जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए, क्योंकि मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा है। 
और कोई देखने वाला नहीं है।
मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं, क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे हैं।”

ज्योति ने वीडियो शेयर कर लिखा- ”राहुल के लिए न्याय। मेरा राहुल चला गया ये सबको पता है, पर कैसे गया, ये किसी को नहीं पता। राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ताहिरपुर दिल्ली। इस तरह से इलाज किया जाता है वहां। उम्मीद करती हूं मेरे पति को इंसाफ मिलेगा। एक और राहुल इस दुनिया से नहीं जाना चाहिए। #justiceforirahulvohra”