उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सुफलगच्छ इलाके में ट्रक एवं ट्रेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई घंटे यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुफलगच्छ के काली मंदिर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मति का काम चलने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग एक ओर से बंद रखा गया है। सिंगल वे में वाहनों को यातायात करना पड़ रहा है इसी दौरान ट्रक एंव ट्रेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई , इधर हादसे की खबर मिलते ही चोपड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को काबू करने में जुट गई। पुलिस ने घायल ट्रक चालक को दलुया ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक- ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर , चालक घायल
