उत्तर दिनाजपुर जिले की रायगंज विधानसभा सीट के तृणमूल उम्मीदवार को लेकर पार्टी नेताओं में व्याप्त मतभेदों को दूर कर लिया गया है। यह दावा किया है राजगंज के तृणमूल उम्मीदवार तथा जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल ने। उन्होंने बताया कि सारे मतभेदों को सुलझा कर वे चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. चुनाव प्रचार को लेकर विभिन्न इलाके में दीवार लेखन का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के सञ्चालन को लेकर छह सदस्यीय एक स्टीयरिंग कमिटी गठित की गई है.पार्टी की ओर से यह स्टीयरिंग कमेटी चुनाव का संचालन करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी उम्मीदवार को लेकर कार्यकर्ताओं में मतभेद होना स्वाभाविक है लेकिन इसे विचार विमर्श के जरिए मिटा लिया गया है। अब रायगंज के तृणमूल उम्मीदवार को लेकर पार्टी कार्यकर्ता व नेताओं में किसी तरह का विरोध नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एकजुट होकर भाजपा को परास्त करेगी। दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस नेता व रायगंज विधानसभा से तृणमूल उम्मीदवार के दावेदार अरिंदम सरकार ने कहा कि रायगंज के कई तृणमूल समर्थक उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर रहे थे. पर अब वे पार्टी की नीति व आदर्शों का सम्मान करते हुए वे पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी का उम्मीदवार कोई हो जीत पार्टी की होगी।