मालदा, रात्रि भत्ता दिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुवार से अनशन शुरू किया। आज सुबह ये सभी डीआरएम भवन के सामने अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे। अनशन पर बैठे संगठन के सदस्यों ने बताया कि कोरोना महामारी काल में फ्रंट लाइन में खड़े होकर उन लोगों ने भारतीय रेल की सेवा की, उन्होंने कहा वे लोग हमेशा रेल प्रबंधन के निर्देशों का बड़ी की ईमानदारी व कर्मठता के साथ पालंन किया। उन्होंने कहा रेलवे की ओर से उनकी मांगें नहीं मानी जा रही है। इस बारे में कई बार रेल प्रबधन को अवगत कराया गया पर कोई लाभ नहीं हुआ। मजबूरन उन्हें अनशन पर बैठना पड़ा। साथ ही उन्होने कहा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी उनका अनशन जारी रहेगा। इतना ही नहीं इन लोगों ने उनकी मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी
.