राज्य के 15 जिलों के साथ इटाहार में दुआरे सरकार कार्यक्रम का उद्घाटन

राज्य सरकार की पहल पर पूरे राज्य के साथ-साथ इटाहार ब्लॉक में सरकारी परियोजनाओं का सेवा वितरण कार्यक्रम दुआरे सरकार आयोजित किया गया। इस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा में पंचला की प्रशासनिक बैठक से राज्य के 15 जिलों में इस कार्यक्रम का वर्चुअली उद्घाटन किया। तद्नुसार उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन की पहल पर एवं इटाहार ब्लॉक प्रशासन के सहयोग से यह कार्यक्रम बीडीओ कार्यालय के बैठक कक्ष में आयोजित किया गया। मूल रूप से इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से दुआरे सरकार में आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को सरकारी योजना सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इटाहार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 1400 उपभोक्ताओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, भूमि पट्टा, चोखेर आलो, कन्याश्री, रूपश्री, युवश्री सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की सेवाएं प्रदान की जायेंगी।

मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेश के साथ इटाहार बीडीओ अमित विश्वास, संयुक्त बीडीओ अंकुर विश्वास, इटाहार पंचायत समिति अध्यक्ष अब्दुस समद, इटाहार प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे और उपभोक्ताओं को सेवा सौंपी। विभिन्न सरकारी योजनाओं की सेवाएं पाकर उपभोक्ता खुश हैं।

By Business Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *