उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में राजधानी एक्सप्रेस के धक्के से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान बीनू मालाकार(76 ) के रूप में हुई है । वह इस्लामपुर शहर के लोकनाथ कॉलोनी इलाके की रहनेवाली थी । आज इस्लामपुर के शांतिनगर इलाके में रेलवे फाटक पार करते समय यह हादसा हुआ । प्रत्यक्षदर्शीअंजलि सिंह ने बताया कि रेलगेट पार करते समय एक ट्रेन आई और उसे कुचलते हुए आगे निकल गयी । उसने बताया महिला सोचते हुए रेलवे लाइन पार कर रही थी तभी यह हादसा हुआ। साथ ही उसने बताया वृद्ध महिला कान से कम सुनती थी जिस वजह से यह घटना घटी। दूसरी ओर रेलकर्मी संजय कुमार ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस के गुजरते वक्त एक वृद्ध महिला अचानक पटरी पर आ गयी। तमाम चीख-पुकार के बावजूद उसने नहीं सुना और हादसा हो गया । पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर महकमा अस्पताल भेज दिया।
राजधानी एक्सप्रेस के धक्के से वृद्ध महिला की मौत
