युवक की आत्महत्या के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

माथाभंगा के उत्तरी पचागढ़ इलाके में एक युवक की खुदकुशी को लेकर काफी तनाव छा गया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने काफी देर तक सड़क जाम कर विरोध जताया। युवक के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि, अपनी जमीन व मकान बेचकर घरजमाई बनकर रहने का युवक पर दबाव डाला जा रहा था जिसके कारण युवक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले युवक की जेब से बरामद सुसाइड नोट में उसके ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार बताया गया है। सुसाइड नोट में तीन लोगों के नाम हैं। इनमें से एक हाजराहाट नंबर 2 ग्राम पंचायत के तृणमूल पंचायत सदस्य हैं। मृतक सोमेश बर्मन के परिजनों ने बताया कि सोमेश बर्मन की शादी हाजराहाट नंबर 2 ग्राम पंचायत क्षेत्र के पंचायत सदस्य हिमांशु दास की भाई की बेटी से दो माह पूर्व हुई थी।

आरोप है कि हिमांशु दास सोमेश बर्मन को धमकी देता था कि वह अपनी सारी जमीन और मकान बेचकर अपने ससुराल आकर घरजमाई के रूप में रहे। इसी दबाव में आकर सोमेश बर्मन ने आत्महत्या कर ली। इस घटना में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृत युवक के परिजनों और स्थानीय निवासियों ने आज उत्तर पचागढ़ इलाके में शव को सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही, जिससे भीषण जाम लग गया। आखिरकार माथाभांगा थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तो जाम खुल गया।

By Business Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *