मालदा जिले के कालियाचक थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में याबा टेबलेट्स के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया । पुलिस ने बताया रविवार रात खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी कर तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में एक असम का रहने वाला है । पुलिस ने बताया कि तस्करों के नाम सफीकुल इस्लाम, सामिउल शेख एवं मुक्तेतेजम शेख है। इनमें सफीकुलअसम के बारपेटा जिले के नागौरझड़ गांव का राहनेवाला गया। वहीं अन्य दो आरोपी कलियाचक थाने के के नयाग्राम महेशपुर के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार ओर एसआई अभिषेक तालुकदार के नेतृत्व में काल रात खरीददार के वेश में अभियान चलाया। इसी दौरान कलिताचक दो नंबर ग्राम पंचायत के बाल लिया दंगा हिंदू पारा कालियाचक बालिया डांगा विद्यालय के गेट के सामने पुलिस ने मादक पदार्थों के इन तस्करों को धर दबोचा ।तस्करों के पास से दो हजार याबा टेबलेट बरामद किए गए । कालियाचक थाने के आईसी आशीष दास ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार देर रात पुलिस ने अभियान चलाकर याबा टेबलेट्स के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया । पुलिस तस्करों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है ।