मोबाइल में व्यस्त रहती थी कॉलेज छात्रा , पढाई के लिए कहा तो लगा ली फांसी

102

कॉलेज की एक छात्रा को पढाई में  मन नहीं लगता , वह अक्सर फेसबुक में  व्यस्त रहती थी। मां – बाप ने जब इसे लेकर बेटी को डांट लगाई तो बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिल दहलाने वाली यह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले की है। मालदा जिले के गाजोल थाने के चाकनगर ग्राम पंचायत के सिमुलतला इलाके में शुक्रवार सुबह इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह-सुबह सामान्य डांट फटकार से क्षुब्ध होकर बेटी के इस तरह की आत्मघाती कदम उठाने की बात मां-बाप ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. घटना के बाद पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत छात्रा का नाम सोनाली पांडे (20 )है। वह गाजोल कॉलेज के कला विभाग के द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। आज सुबह सोनाली परिवार वालों की नजरों से बचते हुए अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  परिवार वाले जब उसे बुलाने उसके घर का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया।   बाद में दरवाजा तोड़कर परिवारवाले  जब अंदर  पहुंचे तो देखा कि सोनाली का शव  फंदे से लटक रहा है।  मृत  छात्रा के जीजा  विजन बाओयाली ने पुलिस को बताया कि उसकी साली  सोनाली का पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगता था। वह अक्सर  मोबाइल में  फेसबुक पर  व्यस्त रहती थी।   कुछ दिन बाद उसकी परीक्षा थी। पढ़ाई को लेकर उसके माता-पिता ने उसे डांट लगाई। इसी से क्षुब्ध होकर उसने मौत को गले लगा लिया। गाजोल थाने की  पुलिस ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज का पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक छानबीन से छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आ रहा है.