मोबाइल में मैसेज डिलीट करने को लेकर पति-पत्नी में विवाद , महिला के परिवारवालों ने किया हमला

 नवान्न अभियान के दौरान वामपंथी छात्र व युवा संगठन के सदस्यों पर पुलिस के लाठीचार्ज में युवा नेता मईदुल इस्लाम मियां गंभीर रूप से घायल हो गए थे।  बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।  दूसरी ओर अभियान के दौरान डीवाईएफआई नेता दीपक पंजा लापता  हो गए ,जिसका आज तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस की इस  बर्बरता के खिलाफ शनिवार को जलपाईगुड़ी जिले में वामपंथी छात्र व युवा संगठनों ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।  वामपंथी संगठनों की ओर से आज जलपाईगुड़ी के डीवीसी रोड में सड़क अवरोध कर यातायात ठप कर दिया गया।  अवरोध के कारण सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गई।  प्रदर्शन कर रहे वाम नेताओं ने कहा कि  रोजगार एवं शिक्षा की मांग को लेकर एसएफआई व डीवाईएफआई की ओर से  नवान्न अभियान किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने निर्ममता से प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाई . लाठीचार्ज में युवा नेता मईदुल इस्लाम गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद एक युवा नेता अब तक लापता है।  अभी तक उसका कुछ अता पता नहीं चला।  इन लोगों ने कहा लापता युवा नेताओं का पता नहीं चल पाता उनका आंदोलन जारी रहेगा।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *