मोबाइल में मैसेज डिलीट करने को लेकर पति पत्नी के बीच हुए विवाद में दोनों परिवारों के कई लोग घायल हो गए। इनमें कुछ लोगों को गंभीर हालत में अस्तापल में भर्ती कराया गया है। शनिवार सुबह मालदा जिले में हबीबपुर थाने के शिशुडांगा इलाके में घटना को लेकर भारी तनाव देखा जा रहा है। इस घटना में महिला के पति हनीफ शेख व ससुर हयारत शेख समेत उसके परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी ओर हबीबपुर ग्रामीण अस्पतालमे महिला की सास मतो बीवी व ज्येष्ठ कायम शेख व देवर हाउल शेख का इलाज चल रहा है। घायल हनीफ शेख ने बताया कि उसकी पत्नी ने संदेहवश उसके मोबाइल से सभी आवश्यक नंबर व मैसेज डिलीट कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के गाल पर दो थप्पड़ जड़े . इस इस घटना के बाद उसकी पत्नी पिता के घर जाकर घरवालों को इसकी जानकारी दी। शनिवार सुबह उसके परिवार के सदस्यों करीब 15 की संख्या में हथियारों के साथ उनके घर पर हमला कर दिया। उन्होंने अबतया कि आरोपी दुलाल शेख, शरीफ शेख , यूसुफ़ शेख , अनारूल शेख समेत 15 लोगों के खिलाफ हबीबपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.
मोबाइल में मैसेज डिलीट करने को लेकर पति-पत्नी में विवाद , महिला के परिवारवालों ने किया हमला
