जलपाईगुड़ी के पातकाता इलाके में दिव्यांग जोड़े की अनोखी शादी को लेकर पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बना रहा. बताया जा रहा है कि दूल्हा व दुल्हन दोनों मूक व वधीर हैं। वे लोग बात नहीं कार पाते और न ही सुनने में सक्षम नहीं है। बताया जाता है कि असीम पंडित नामक वर व भगवती सरकार नामक कन्या का जीवन काफी कष्ट में गुजर रहा था. दोनों के बीच कुछ दिन पीला मुलाकात हुई और आखिरकार दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया। जानकारी के अनुसार दोनों पहली मुलाकात में एक दूसरे को दिल दे बैठे थे । जलपाईगुड़ी शहर से सटे पातकाता कॉलोनी के निवासी असीम पंडित एक शॉपिंग मॉल में काम करते हैं। उसके पिता का एक चाय की दुकान है दूसरी ओर भगवती सरकार अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा ब्लॉक के पश्चिम झाड़बेलतली गांव की रहने वाली है। इधर मूक व वधीर दिव्यांगों की शादी के लिए समाज के कई गणमान्य लोगों ने सहायता का हाथ बढ़ाया है। इतना नहीं कल रात विवाह के अवसर पर पहाड़पुर ग्राम पंचायत के प्रधान अनीता राऊत समेत शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति पधारे थे।
मूक – वधीर जोड़े ने लिए सात फेरे
