मालदा : 350 ग्राम ब्राउन शुगर व 11 लाख नकद रूपये के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

93

विधानसभा चुनाव से पूर्व मालदा जिले के इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाके  से 350 ग्राम ब्राउन शुगर व 11 लाख रूपये  भारतीय करेंसी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।  पुलिस सूत्रों के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर बृहस्पतिवार देर रात भारत -बांग्लादेश सीमा से कुछ दूर महदीपुर ग्राम पंचायत के लोटन मस्जिद इलाके से मादक पदार्थों के दो  कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ब्राउन शुगर व 11 लाख रूपये नकद बरामद किए गए। तस्करों के पास से एक बोलेरो  गाडी भी जप्त की गयी। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को दानों तस्करों को सात  दिनों की रिमांड के आवेदन के साथ पुलिस ने उन्हें मालदा अदालत में पेश किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार तस्करों के नाम  प्रसनजीत घोष एवं  नेसारुल  इस्लाम है। दोनों इस्लामनगर थाना इलाके के रहने वाले हैं। उनके पास से जप्त 350 ग्राम ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य करीब चार  लाख रुपये  बताए जा रहे हैं। इसके अलावा उनकी गाड़ी में रखे एक बैग से 11 लाख भारतीय करेंसी बरामद दी गयी।पुलिस ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित महदीपुर के लोटन मस्जिद इलाके से बोलेरो में सावर दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी से ब्राउन शुगर व लाखों रुपए नगद रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि प्रसनजीत घोष गाड़ी चालक है जबकि नेसारुल गाड़ी का मालिक है।  शुक्रवार को इस्लामपुर थाने के आईसी मदनमोहन राय ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि तस्करों के पास से जप्त नोटों में 200 , 100 ,20 ,50 व 10 रूपये के नोट शामिल हैं।