कोरोना संक्रमण के बीच पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जहा 20 जोड़े ने साथ साथ जीने मरने की कसम खाई। मालदा जिले के हरिशचंद्रपुर मिटना सोलेमिया हाई मदरसा प्रांगण में मंगलवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। इंटरनेशनल चैरिटी ऑर्गनाइजेशन की आर्थिक मदद एवं जमात ए इस्लामी हिंद के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह को लेकर इलाके में काफी उत्साह देखा गया. इस अद्भुत विवाह समारोह को देखने हजारों की संख्या में लोग यहां एकत्रित हुए थे। विवाह समारोह के बाद नव दंपति को वहां मौजूद वरिष्ठ लोगों ने आशीर्वाद दिया एवं उनके दांपत्य जीवन की खुशहाली की कामना की। परिणय सूत्र में बंधे नव दम्पतियों को दाम्पत्य जीवन के लिए आवश्यक वस्तुएं ही प्रदान की गई. शादी के अवसर पर यहां उपस्थित लोगों के लिए सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था। विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधे तमन्ना खातून ने बताया कि आज वह विवाह बंधन में बंध कर काफी खुश है। उसने कहा कि वह एक मुस्लिम परिवार से तालुकात रखती है और यहां पूरे इस्लामिक रीति रिवाज से उसका विवाह संपन्न हुआ. वहीँ आज विवाह बंधन में बंधे मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि आर्थिक मंदी के कारण वह रीति-रिवाजों के साथ विवाह करने में असमर्थ था , पर आज सामाजिक संस्थाओं की मदद से पूरे पारंपरिक तौर तरीके से उसका विवाह संपन्न हुआ. वह काफी खुश है।