मालदा : 130 भैंसों के साथ 17 तस्कर गिरफ्तार

चार कंटेनरों में हो रही थी सप्लाई , पुलिस एवं बीएसएफ ने संयुक्त अभियान में किया पर्दाफाश

ओल्ड मालदा थाने  की पुलिस एवं   बीएसएफ की 44 वीं बटालियन के जवानों  ने संयुक्त अभियान चलाकर 130 भैंसों के साथ 17 तस्करों को गिरफ्तार किया। ओल्ड मालदा थाने के साहापुर ग्राम पंचायत के बाराकादेरपुर इलाके के बाईपास रोड में  शुक्रवार की सुबह  इस घटना के बाद हलचल मच गयी। जप्त भैंसों को फिलहाल ओल्ड मालदा के  मुचिया बीएसएफ कैंप में रखा गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़ने  गए  तस्करों को आगे की करवाई के लिए  ओल्ड  मालदा थाने की पुलिस को सौंप दिया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार ख़ुफ़िया जानकारी के  आधार पर शुक्रवार सुबह बर कादरपुर इलाके में बायपास रोड के पास बीएसएफ की मदद से ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने  महदीपुर रोड से  जाने वाले चार बड़े कंटेनरों को जब्त कर उसकी तलाशी ली गयी . तलाशी के दौरान  चार कंटेनरों से कुल 130 भैंस बरामद की गईं। जिसके बाद  चार कंटेनरों के चालक सहित कुल  17  लोगों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच के बाद, पुलिस ने कहा कि आरोपी बर्दवान, हुगली और उत्तर दिनाजपुर जिले के रहनेवाले हैं। आरोपियों द्वारा  पुरुलिया और आसनसोल से इन भैंसों को इकट्ठा करने के बाद  उन्हें सीमा पार तस्करी करने की योजना बनाई गयी थी । ओल्ड मालदा थाने की  पुलिस ने बताया प्रथमिक छानबीन के बाद आरोपियों के  तस्करी में शामिल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने इन भैंसों के चोरी के होने की भी आशंका जतायी . पुलिस पूरे  मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *