मालदा : मेडिकल कॉलेज में तृणमूल चला रहा कम्युनिटी किचन

129

 मरीजों के परिजनों को मिलेगा मुफ्त भोजन 

 तृणमूल कांग्रेस की ओर से मंगलवार को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में असहाय मरीज के परिजनों व जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। बताते चले लॉकडाउन में होटल-रेस्तरां बंद हैं। इसके चलते मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में स्थित खाने-पीने की सभी दुकानें बंद है.दूकान बंद होने के कारण  इलाज के लिए दूर-दूर से आए मरीजों के परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  इस बात को ध्यान में रखते हुए , तृणमूल छात्र परिषद की ओर से आज मरीज के परिजन को  और जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक रसोई कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। मंगलवार दोपहर को मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में तृणमूल छात्र परिषद के सामुदायिक रसोई कार्यक्रम में पार्टी की जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मौसुम नूर, तृणमूल विधायक निहार घोष सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. आज लगभग 500 लोगों को भरपेट भोजन कराया गया। पार्टी के जिला नेता और सांसद मौसुम नूर ने तृणमूल छात्र परिषद की पहल की सराहना की। मालदा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विभागों में कोरोना मरीजों के साथ-साथ अन्य मरीज भी हैं. उनकी देखभाल के लिए हर दिन दूर-दराज के गांवों से परिजन आ रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण आसपास के सभी होटल, रेस्टोरेंट बंद हैं.  जिससे लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। तृणमूल जिलाध्यक्ष और सांसद मौसुम नूर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में तृणमूल छात्र परिषद द्वारा मालदा मेडिकल कॉलेज परिसर में मरीज के परिजनों को भोजन वितरित किया गया है. मैं उनकी पहल की सराहना करता हूं। यह कार्यक्रम कम्युनिटी किचन के नाम से चल रहा है। अगले 10 दिनों तक लगातार यहाँ चलता रहेगा।  मेडिकल कॉलेज के सामने कैंप लगाकर इस भोजन को आम लोगों में बांटने की व्यवस्था की गई है.