मालदा में बमों का जखीरा बरामद

विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमांत  इलाके से काफी संख्या में बम बरामद किए जाने के घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मालदा  के  वैष्णवनगर  विधानसभा इलाके के अकांडबाडिया  इलाके में बृहस्पतिवार को एक स्कूल के पास  झाड़ियों में जार में रखे काफी संख्या में बेम बरामद किये गए। बम बरामदगी की खबर मिलते ही पुलिस व बम स्कॉयड दस्ते  के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोरोना काल में लंबे समय तक स्कूल बंद चल रहा है. गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने  झाड़ियों में  काफी संख्या में प्लास्टिक का जार देखा।   लोगों ने जब उसे खोला तो उसमें गेंद की शक्ल में बम मिला।  बम मिलने की खबर मिलते ही वैष्णवनगर  थाने की  पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की।  इस बीच  बम स्कॉयड दस्ते के जवान  मौके पर पहुंचे और इन बमों को निष्क्रिय कर दिया। इलाके के रहने वाले एनामुल  शेख ने बताया कि सीमावर्ती इलाके में इससे [पहले इतनी बड़ी संख्या में  बम बरामद नहीं हुआ था।  उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले इलाके में आतंक फैलाने के लिए इन बमों को यहां इकट्ठा किया गया था।  उन्होंने  प्रशासन से कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।  दूसरी ओर  अकांडबाडिया ग्राम पंचायत के युवा तृणमूल अंचल अध्यक्ष सीतेश मंडल ने भाजपा पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इलाके में आतंक फैलाने के लिए इन बमों को यहाँ  छिपा कर रखने का आरोप लगाया है।  उन्होंने भाजपा पर  किसी भी तरह चुनाव जीतने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उत्तर मालदा के भाजपा सांसद कहेगें मुर्मू ने कहा कि तृणमूल सरकार  राज्य में उद्योग घंधे नहीं ला सकी पर बम बनाने का कारोबार जरूर फलफूल रहा है।  एसपी अलोक राजोरिया ने कहा बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है।  उन्होंने कहा पुलिस घटना की  जाँच शुरू कर दी है ,

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *