चुनाव आयोग की ओर से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तिथि का ऐलान भले ही न किया गया हो लेकिन राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार के तहत दिवार लेखन का काम शुरू कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस व अन्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा दीवार लेखन का काम शुरू हो गया है। मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर विधानसभा इलाके में तृणमूल कांग्रेस व भाजपा की ओर से अपनी अपनी पार्टी के प्रचार के लिए दीवार लेखन जोरों पर है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। तृणमूल कांग्रेस राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने को बेताब है जबकि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में तेजी से जनाधार बढ़ा रही भाजपा सत्ता पर काबिज करने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की ओर से खेला होबे अर्थ अर्थात चुनाव में खेल होगा लिखा जा रहा है वहीं भाजपा की ओर से चाकरी होबे , शिल्प होबे के नारे लिखे जा रहे हैं। भाजपा बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है। भाजपा नेता तृणमूल के शासन में राज्य में विकास ठप होने , भ्रष्टाचार बढ़ने, हिंसा बढ़ने की बात कहते हुए लोगों ने एक बार उसे मौका देने की बात कह रहे हैं वहीँ तृणमूल कांग्रेस भाजपा को बाहरी बताकर बंगाल की जनता से बंगाल की बेटी को इस बार भी सत्ता सौंपने की गुहार लगा रहे हैं।