मालदा में चार जिन्दा बम बरामद ,लोगों में दशहत

विधानसभा चुनाव  से पूर्व   मालदा जिले में हरिशचंद्रपुर  इलाके में आम बागान से  जिन्दा बम  बरामद किये जाने की घटना को लेकर पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस एंव बम सकोयार्ड दस्ते के जवानों ने बम को डिफ्यूस कर किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार  गुरुवार सुबह हरिशचंद्रपुर थाने के दौलतपुर ग्राम पंचायत के इलाम गांव में आम बागान में एक बैग में  ताजा बम बरामद किया गया।  विधानसभा चुनाव से पहले इलाके में बम बरामद होने से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है। इधर बम मिलने की खबर मिलते ही  हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया।  पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को खबर दी।  बम निरोधक दस्ते के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर बम को  पास के मैदान में डिफ्यूज कर दिया। पुलिस व  स्थानीय सूत्रों के अनुसार,  आज सुबह दौलतपुर ग्राम पंचायत के इलाम गांव में  आम के बागान  में चार जिन्दा बम मिले। बम मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस को इसकी सुचना दी।  हरिश्चंद्रपुर थाणे के आईसी संजय दास के नेतृत्व में विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके की घेराबंदी की । इधर बम मिलने की खबर मिलते ही दमकल और बम निरोधक इकाई के सदस्य घटनस्थल पर पहुंचे और बमों को निष्क्रिय कर दिया। चुनाव से पहले बम बरामदगी को लेकर राजनीति तेज हो गयी है।   भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय गांगुली ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के समर्थकों ने चुनावों से पहले मतदाताओं में दहशत पैदा करने के लिए इलाके में बम एकत्र किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा चुनाव आयोग को इस बारे में सूचित किया जाएगा। दूसरी ओर तृणमूल के  प्रवक्ता शुभमय बसु ने कहा कि भाजपा शासित राज्य झारखंड व बिहार से असामाजिक तत्वों को चुनाव से पहले इलाके में अशांति पैदा करने के लिए बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा वे  चाहते हैं कि चुनाव आयोग पुलिस के हस्तक्षेप से सीमा पर अधिक निगरानी बरते।  हरिश्चंद्रपुर पुलिस ने कहा कि चार ताज़ा बमों को बरामद करने के बाद, बम निरोधक इकाई के अधिकारियों ने उन्हें खाली जगह पर डिफ्यूज़ कर दिया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *