कोरोना से पूरा देश बहाल है। पुलिस – प्रशासन एंव स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर बनकर लोगों को कोरोना से बचाव में मदद कर रहे हैं साथ ही लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं। पर कहीं कहीं देखा जा रहा है ये फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर ही स्वाथ्य नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पुलिस कर्मी को बिना मास्क पहने ड्यूटी करते देखा गया। हद तो तब हो गयी जब संवाददाता ने उनसे इसका कारण पूछा तो वे गुस्सा होकर कैमरा बंद होते ही उसे धमकाने लगा। गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ रही है, साथ ही मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। वही दूसरी ओर शनिवार को मालदा में पुलिसकर्मी बिना मास्क के दिखाई दिए। मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के चित्र देखे गए । पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मास्क नहीं हैं। सवाल उठता है यदि फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर ही नियमों की धज्जियाँ उड़ाएंगे तो फिर आम लोगों का क्या।