मालदा : पुस्तकमेला 19 जनवरी से , डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

116

मालदा शहर के युवा आवास प्रांगण में 32 वां मालदा  जिला पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा।  पुस्तक मेले की तैयारी जोरों पर चल रही है। जिलाशासक राजश्री मित्र समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को पुस्तक मेले की तैयारियों का जायजा लिया। प्रशानिक सूत्रों के अनुसार 19 जनवरी से 24 जनवरी तक पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 2 वर्षों तक  मालदा शहर के सदरघाट इलाके में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था। उससे  पहले यह मेला मालदा कॉलेज मैदान में लगाया गया।  वही इस वर्ष  मालदा शहर के रामकृष्ण मिशन रोड युवा  आवास परिसर में  मालदा जिला पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।  इस वर्ष मेले में कुल 110 स्टॉल होंगे।  इनमें कोलकाता से 55 स्टॉल शामिल हो सकते है। इसके अलावा बांग्लादेश से स्टॉल लगाने के लिए भी आवेदन किया जा रहा है।   19 जनवरी से पुस्तक मेले का आगाज होगा। पुस्तक मेले का उद्घाटन विशिष्ट साहित्यकार अबुल बाशार करेंगे। उद्घाटन समारोह में राज्य के ग्रंथागार मंत्री सिद्धिकुल्ला चौधरी के रहने की भी संभावना जताई जा रही है.