मालदा : घर बनाने को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के चार लोग घायल

85

घर बनाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने हमला   कर एक ही परिवार के चार सदस्यों  को घायल कर दिया। मालदा जिले के रतुआ  थाने के चांदपुर के रुहिमा इलाके में बुधवार सुबह इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव देखा जा रहा है। घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायलों के नाम दुलाल  शख्स (45 ), अब्दुल खालिक ( 55) ,हैरत अली (18) व सुरिया खातून (12) है।  दूसरी ओर सभी हमलावर कांग्रेस कर्मी बताए जा रहे हैं। पीड़ित परिवारवालों की ओर से घटना को लेकर निजामुल मियां व मुस्तफा शेख तथा उसके साथियों  के खिलाफ रतुआ  थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। हमले में घायल दुलाल शेख ने बताया कि घर बनाने के लिए वे लोग अपनी जमीन से मिटटी काट रहे थे। इसी बात को लेकर उसके परोस में रहने वाले  निजामुल मियां, मुस्तफा शेख तथा उसके परिवावालों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान निजामुल मिया व  मुस्तफा अपने साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया।  वे लोग  लाठी, लोहे की रॉड व धारदार हथियारों से उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लोहे की रॉड से वार कर उनका सिर फोड़ दिया। उन्हें बचाने जब उनके परिवार के सदस्य वहां पहुंचे तो उनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। उन लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां आए तब तक आरोपी वहां से भाग निकले।  रतुआ  थाने के पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.