मालदा : गाडी पार्किंग को लेकर चिकित्सक दम्पति के साथ मारपीट

103

गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में सरकारी अस्पताल के चिकित्सक के साथ मारपीट किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना ही नहीं बदमाशों द्वारा चिकित्सक  की पत्नी के साथ भी बदसलूकी और मारपीट की बात सामने आ रही है. मालदा शहर के अति व्यस्त इलाके के रूप में जाने जाने वाले राजमहल रोड में शुक्रवार देर रात इस घटना के बाद भारी तनाव देखा जा रहा है।  बताया जाता है मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस चिकित्सक की मदद करने के बजाय मोबाइल से वीडियो  शूट कर रहा था।  घायल चिकित्सक दंपत्ति  ने इंग्लिश बाजार थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल चिकित्सक का  दंपत्ति  का नाम  यासिमुल  हक़ (40) एवं उसकी पोतनी  शेफाली खातून (35) है।  वे लोग  पुकुरिया थाने के पीरगंज  इलाके के रहने वाले हैं।   डॉ यासिमुल  हक़  परानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।  जानकारी के अनुसार कल रात वे अपनी  पत्नी के साथ अपने व्यक्तिगत काम से मालदा शहर में अपने एक रिश्तेदार के घर आए थे।  राजमहल रोड से गुजरने के दौरान उनकी गाडी  की एक मोटरसाइकिल से हलकी टक्कर हो गयी।  इस बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। इस बीच मोटरसाइकिल चालक फोन से अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया।  इसके बाद  बदमाशों ने  उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी और। बदमाशों ने चिकित्स्क  पर भी हमला बोला । वहां ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस चिकित्सा की सहायता नहीं कर  मोबाइल में वीडियो शूट करने लगे।   आसपास के लोगों की मदद से चिकित्सक को दंपति को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया।  घायल  चिकित्सक ने बताया कि कल रात रास्ते में पार्किंग को लेकर  बदमाशों  ने   उनके व उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी।  इंग्लिशबाजार थाने  शिकायत दर्ज कराई गयी है।  इंग्लिशबाजार थाने के आईसी मदन मोहन राय ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है अज्ञात हमलावर तलाश जारी है.