मालदा : एसटीएफ ने 900 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

108

राज्य पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ( एसटीएफ) ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर मालदा जिले से 900 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया।  एसटीएफ सूत्रों के अनुसार ओल्ड मालदा थाने के बुलबुली मोड़ इलाके में बृहस्पतिवार देर रात अभियान चलाकर तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से जप्त ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य 10 लाख रूपये आंके गए हैं। तस्करों को शुक्रवार को ओल्ड मालदा थाने की  पुलिस के हाथों सौंप दिया गया. दूसरी ओर पुलिस ने तस्करों को शुक्रवार को मालदा अदालत में पेश किया।  पुलिस सूत्रों के अनुसार तस्करों के नाम मतीकुल शेख एवं सुलेमान खान है। दोनों कालियाचक थाने के हारूचक एवं शेरशाह इलाके के रहने वाले हैं।  ये दोनों कल देर रात बरवां शुगर के  दो पैकेट लेकर ओल्ड मालदा थाने में तस्करी के लिए निकले थे।  तस्करी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस के एसटीएफ अधिकारियों ने अभियान चलाकर उन्हें धर दबोचा।   पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि तस्कर यह मादक पदार्थ कहां से लाए थे और उन्हें कहां बेचने की योजना थी। ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने बताया कि एसटीएफ एवं संबंधित थाने की पुलिस की मदद से इस अभियान को अंजाम दिया गया।  प्राथमिक जांच के बाद माना जा रहा है कालियाचक से ब्राउन शुगर लाकर ओल्ड मालदा के किसी इलाके में तस्करी का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने बताया पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है.