मारपीट के आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग में आंदोलन पर वकील

 चंदा देने से इनकार करने पर एक वकील को सड़क पर फेंक कर दलील लेखक  द्वारा मारपीट की घटना के खिलाफ चांचल महकमा अदालत के वकील आंदोलन शुरू किया है। चांचल महकमा अदालत के वकील मंगलवार सुबह से अपना काम बंद रख अदालत परिसर में धरना पर बैठे हैं।  ये  सभी वकील के साथ की गई मारपीट की घटना के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने तक हमारा आंदोलन जारी रखने का की बात कह रहे हैं।  चांचल बार एसोसिएशन के सचिव खाइरुल  आलम ने  बताया कि चंदा देने से इनकार करने पर एक वकील को दलिल लेखक ने सड़क पर फेंक कर उसकी जमकर धुनाई की। घटना हरिशचंद्रपुर थाने के तुलसीहाटा रजिस्ट्री ऑफिस में जनवरी महीने की है। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज की गई लेकिन काफी दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके  खिलाफ वे सभी धरने पर बैठे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे लोग महकमा अदालत में किसी भी पुलिस को आरोपी के साथ घुसने नहीं देंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि जिला जज के आवेदन पर आंदोलन के दौरान अदालत में आरोपी को पेश करने की अनुमति होगी। दूसरी ओर  अदालत में कामकाज ठप होने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में तुलसीहाटा दलिल लेखक समिति के अध्यक्ष समर उपाध्याय ने बताया कि वकील के साथ मारपीट की घटना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि वकीलों के साथ उनका संबंद अच्छा है. क्यों इस तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं पता नहीं। हरिश्चंद्रपुर थाने के आइसी संजय कुमार दास ने बताया कि आरोपी फरार है उसकी तलाश जारी है.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *