माटीगाड़ा – नक्सलबाड़ी: तृणमूल उम्मीदवार राजेन सुन्दास ने जमा किया नामांकन , तृणमूल के जिला अध्यक्ष ने किया जीत का किया दावा

माटीगाड़ा – नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट के तृणमूल  उम्मीदवार राजेन सुंदरस ने मंगलवार को अपना नामांकन जमा किया। तृणमूल उम्मीदवार राजेन सुन्दास कैप्टन नलिनी रंजन राय के स्थान में तृणमूल उम्मीदवार बनाये गए हैं। कल ही उनके नाम का एलान किया गया। राजेन सुन्दास लंबे समय से दार्जिलिंग जिला परिवहन विभाग के आरटीओ के पद पर थे।  उनके उम्मीदवार बनने से इस क्षेत्र के नेपाली समुदाय के लोगों में काफी ख़ुशी देखी जा रही है. मंगलवार सुबह वे तृणमूल समर्थकों के साथ जुलुस निकालते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन जमा किया। इस अवसर पर तृणमूल के दार्जीलिंग जिला अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा राजेन सुन्दास लम्बे समय से सरकार  के उच्च पदों पर कार्यरत थे।  उन्होंने राजेन सुन्दास की जीत का दावा करते हुए  कहा राज्य की जनता इस बार भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी । गौरतलब है  माटीगाड़ा – नक्सलबाड़ी विधासभा सीट फ़िलहाल  कांग्रेस के पास है. इस क्षेत्र के पूर्व विधायक शंकर मालाकार इस बार भी वाम – कांग्रेस गठबंधन  के उम्मीदवार के तौर पर  विधायकी का  चुनाव लड़ रहे हैं।  भाजपा ने आनंदमॉय बर्मन को इस सीट पर  उतारा है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *