महंगाई के खिलाफ ‘बंग जननी वाहिनी’ ने किया विरोध प्रदर्शन

तृणमूल कांग्रेस की महिला इकाई बंग जननी वाहिनी की ओर से देश भर में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ शनिवार को सिलीगुड़ी शहर में विरोध प्रदर्शन किया। । आज सुबह सिलीगुड़ी के सुभाषपल्ली बाजार से  बंग जननी वाहिनी की  सदस्यों ने महंगाई के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन किया ।  संगठन की ओर से तनिमाभो सरकार ने बताया कि देश में जिस तरह डीजल, पेट्रोल ,रसोई गैस समेत अन्य आवश्यक सामानों के दाम बढ़ रहे हैं इससे आम लोग त्रस्त हैं। गरीब लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। रसोई गैस से लेकर डीजल ,पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई कम करने की मांग को लेकर आज केंद्र सरकार के खिलाफ संगठन की ओर से मौन रैली निकाली गई। साथ ही उन्होंने कहा कि रसोई गैस के दाम बढ़ने से ग्रामीणों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने महंगाई के खिलाफ बंगाल की जनता को आगे आकर विरोध करने का आह्वान किया।  दूसरी ओर  तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने बताया कि रसोई गैस के दाम बढ़ने से हर घर  की  महिलाएं चिंतित है। केंद्र सरकार से तत्काल महंगाई पर काबू पाने का की मांग के साथ उन्होंने कहा जब तक महंगाई में लगाम नहीं लगती  तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *