मायूम का तीन दिवसीय 12वा प्रांतीय अधिवेशन सिल्लीगुड़ी में आयोजित।

85

  • मोहित अग्रवाल बने नए प्रांतीय अध्यक्ष, सिल्लीगुड़ी सेवक से सुमित अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष

पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के 12वे प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ 17 मार्च को उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस में किया गया। तीन दिवसीय यह अधिवेशन 19 मार्च तक चलेगा। कार्यक्रम की मेजबानी मारवाड़ी युवा मंच सेवक शाखा के द्वारा की जा रही है। इस दौरान पहले दिन प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें पूरे कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों और से व्यय पर चर्चा की गई। इसके बाद प्रांतीय सभा का आयोजन हुआ। संध्या समय में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मायुम राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया, राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत खंडेलिया, प्रांतीय अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री ललित अग्रवाल, स्वगताध्यक्ष ललित जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन 1 राजीव चांडक, राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्ट सुरेंद्र भट्टर, पूर्वोत्तर प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष बिपुल शर्मा, आयोजक शाखा के अध्यक्ष हेमंत अग्रवाल, स्वागत मंत्री सुमित अग्रवाल, और कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ मित्तल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने अपने संबोधन में इतने वृहद स्तर पर हुए आयोजन के लिए प्रांत और शाखा के अधिकारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उद्घाटन सत्र में प्रांत की वार्षिक पत्रिका मंच सफर का भी विमोचन किया गया। इस दौरान सेवक शाखा को अपने कार्यक्रम फरिश्ते के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया। पहले दिन आगामी सत्र 2023-25 के लिए प्रांतीय अध्यक्ष व अन्य पदों के लिए चुनाव भी संपन्न हुआ। जिसमे
प्रांतीय अध्यक्ष – मोहित अग्रवाल (इस्लामपुर शाखा)
प्रांतीय उपाध्यक्ष –
जोन 1 – प्रशांत अग्रवाल (जयगांव शाखा)
जोन 2 – सुमित अग्रवाल (सेवक शाखा)
जोन 3 – संदीप पेरीवाल (कालियागंज शाखा)
जोन 4 – पवन कुमार अग्रवाल (दुर्गापुर शाखा)
जोन 5 – अतुल गुप्ता (बर्नपुर शाखा)
जोन 6 – पंकज राठी (रिसरा शाखा)
चुने गए।अधिवेशन के दूसरे दिन नारी चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत रेट्रो थीम पर महिला सदस्याओ ने रैंप वॉक किया। बॉलीवुड के रेट्रो लुक में महिलाएं काफी अच्छी लग रही थी।अगले कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के चार युवा एंटरप्रेन्योर ने मंच से अपने अनुभव साझा किया। एंटरप्रेन्योर और इनोवेशन के ऊपर रखा गया ये कार्यकर्म युवाओं को काफी पसंद आया और प्रोत्साहन मिला।संध्या में नासिक से आई मोटिवेशनल स्पीकर गुरु मां द्वारा लाइफ मैनेजमेंट पर सदन को दिया गया संबोधन मुख्य आकर्षण रहा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ और शाखाओं के बीच विभिन्न प्रांतीय पुरस्कारों का वितरण किया गया। सेवक शाखा को प्रांत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार दिया गया। अधिवेशन के अंतिम दिन 19 मार्च को रक्तदान पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया जिसमे तराई ब्लड बैंक से आए डॉक्टर ने रक्तदान के फायदे के बारे में जागरूक किया और साथ ही साथ सेवक शाखा के सदस्य ने वृहद सफल रक्तदान कैंप आयोजित करने के अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान सेवक साथी शाखा द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इसके बाद प्रांतीय अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने अधिवेशन में आए हुए अतिथियों एवम सदस्यों को संबोधित किया। इसके बाद आयोजित शपथग्रहण समारोह में चुनाव पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष व उपाध्यक्षों को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अधिवेशन को सफल बनाने में सिलीगुड़ी की सभी सात मायूम शाखाओं का विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही शाखा सचिव नीरज सक्सेरिया, कार्यकर्म कोषाद्यक्ष पंकज चाचान, किशन सर्राफ एवम सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।