मध्‍य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के बीच बर्थडे पार्टी,

166

कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाते हुए मध्‍य प्रदेश के भिंड जिले के गोरमी एरिया में आयोजित एक खास जाति के लोगों की बर्थडे पार्टी शक्ति प्रदर्शन में तब्‍दील हो गई. इस बर्थडे पार्टी में भीड़ एकत्रित करने के लिए ‘शोले’ फिल्‍म की शूटिंग भी की. इस दौरान खुलकर हथियार लहराए गए और भीड़ ने दस्‍यु रामबाबू गड़रिया के नाम के नारे भी लगाए. गड़रिया को वर्ष 2007 में पुलिस ने मार गिराया था. मामला गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव गांव का है. बर्थडेपार्टी में लोक कलाकारों को बुलाकर बीहड़ और घर की छत पर हथियार लहराए गए. फ़िल्म शूटिंग की सुनकर 400 से अधिक लोग मौके पर पहुंच गए, इस दौरान सोशल डिस्‍टेसिंग की अनदेखी भी हुई. कोविड नियमो का उल्‍लंघन किया गया.एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात डाकू रामबाबू गड़रिया के नाम के नारे लगे. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ही भीड़ भागी. पुलिस ने कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्य अतिथि ग्वालियर के गिर्राज पहलवान और आयोजक पर मामला दर्ज किया है.मामले पर अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे है.