मधु चाय बागान में अब मिलेगा सप्ताह में एक दिन स्वास्थ्य जांच की सुविधा

108

कालचीनी प्रखंड स्वास्थ्य विभाग ने मधु चाय बागान में सप्ताह में एक दिन डॉक्टर की तैनाती व स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जांच कराने की पहल की है। यह सेवा गुरुवार से शुरू हो गई है। चाय बागान के कालचीनी प्रखंड के पहले मधु चाय बागान में यह सेवा शुरू की गई है। कालचीनी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष कुमार कर्मकार ने कहा कि प्रत्येक चाय बागान में स्वास्थ्य केंद्र हैं जहां स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। मधु चा बागान अस्पताल में आज से एक्स-रे मशीन लगा दी गई और स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर सप्ताह में एक बार स्वास्थ्य जांच करने के लिए यहां आएंगे। यह पहल चाय बागानों में टीबी मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए की गई है।