
डाबग्राम – फुलबाड़ी विधानसभा सीट के तृणमूल उम्मीदवार व राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने शनिवार को सिलीगुड़ी पारिजात जयंती समारोह समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने पारिजात जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर वार्ड के पारिजात चौक में आयोजित पारिजात जयंती समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कवयित्री पारिजात की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आयोजक संस्था को इस तरह के भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कवयित्री पारिजात की जीवनी व साहित्य के प्रति योगदान को याद करते हुए लोगों को उनके सिद्धांतो पर चलने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कवयित्री पारिजात की किताबें सभी पुस्तकालयों में उपलब्ध होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा चुनाव के बाद सरकार व आयोजन कमिटी के साथ मिलकर कवयित्री पारिजात के साहित्य के प्रति योगदान के विस्तार पर काम किया जायेगा।