भारत सरकार का तख्तापलट करने की थी दंगाइयों की साजिश, जांच में हुआ खुलासा

भारत सरकार (Indian Government) का तख्तापलट करने के षड़यंत्र के तहत दिल्ली दगों (Delhi Riots) को रचा गया था. दिल्ली हिंसा की जांच कर रहे अधिकारियों ने सबूतों के आधार पर ये दावा किया है. उन्होंने बताया कि साजिकर्ताओं ने पैसे और लॉजिस्टिक्स को एक सोची समझी साजिश के तहत इस्तेमाल कर दंगों की स्क्रिप्ट तैयार की थी.

दंगों के दौरान इस्तेमाल किए गए असलहा, पेट्रोल बम, एसिड अटैक, लोहे की छड़, तलवारें, धारदार चाकू, पत्थर और मिर्ची पाउडर आदि को भी साजिशकर्ताओं ने एक खास समाज के लोगों को निशाना बनाते हुए डराने के लिए इस्तेमाल किया था. साजिशकर्ताओं की एक ही मंशा थी कि वह भारत की सरकार का तख्तापलट कर दें और संसद की उस पार्टी को भी घुटनों पर ला दें जो इस कानून को लेकर आई थी.

डोनाल्‍ड ट्रंप का दौरा
साजिशकर्ता ये जानते थे कि ऐसा करने के लिए सरकार को अस्थिर करना होगा ताकि लोकतंत्र की नींव ही हिला जाए. इसलिए उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भारत दौरे का समय चुना और दिल्ली के कई इलाकों को आग के हवाले कर दिया. हालांकि सरकार को झुकाने की ये साजिश पूरी तरह से नाकाम रही. लेकिन अगर साजिशकर्ता अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते तो देश में अस्थिरता पैदा हो जाती और दुनिया भर में ये मैसेज जाता कि भारत सरकार लोगों की जान और माल की रक्षा नहीं कर सकती.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *